नडपल्ली घटना के लिए सर्व आदिवासी समाज ने की जांच समिति गठित
जांच समिति ग्रामीणों से रूबरू हो कर अपना प्रतिवेदन सौंपेगी,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,जिले के उसूर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नड़पल्ली में पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन ग्रामीणों को कैंप में लाने तथा अत्याचार और प्रताड़ना की घटना सोशल मीडिया में आने की बात को गंभीरता से लेते हुए सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर द्वारा बीजापुर जिला इकाई के अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी के नेतृत्व में 21 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच दल में जग्गू राम तेलामी समन्वयक, पांडू राम तेलाम, सीताराम मांझी, हरिकृष्ण कोरसा, पाकलू तेलम, राजू कलमूम, श्रवण सैंड्रा, अमित कोरसा, कुंवर सिंह मज्जी, भावसिंह भास्कर, मोटू वटी, अनिल पामभोई, सीएस नेताम, सुखराम कवासी, विनय उइके, रामलाल कर्मा, रानू सोरी, विनीता बघेल, सुहागा तारम,जमुना कोरसा और सीता कोरसा शामिल रहेंगे।
जांच समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव के पीड़ितों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट,चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन संभागीय नेतृत्व को प्रेषित करेंगे।