*मोहला मानपुर:—मौसमी बीमारियों की रोकथाम और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग संवेदनशीलता से कार्य करें कलेक्टर एस जयवर्धन*

0
41

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:–कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता के साथ गुणवत्तायुक्त निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में समय सीमा के अंतर्गत लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित सभी आवेदनों का निराकरण करने के साथ ही संबंधित हितग्राही को इसकी सूचना भी दिया जाए।समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बरसात के चलते सड़कों की स्थिति की जानकारी लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त हुए सभी सड़कों का शीघ्र मरम्मत करें। सड़कों के गड्ढों को फीलिंग करने और सड़कों में पानी का जमाव को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में संवेदनशीलता से निर्देशित करते हुए कहा कि जर्जर सड़के के चलते कहीं भी कोई सड़क दुर्घटना या जान माल की हानि ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाये। जिले में स्वच्छता को स्थायित्व तो बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने कहा है। स्वच्छता को स्थायित्व बनाए रखने के लिए स्कूली बच्चों को भी शामिल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान और माहौल तैयार करने कहा गया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के दिनों में मौसमी बीमारियों का खतरा बढऩे की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का भंडारण और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। संभावित मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने, सतर्कता व सावधानी बरतने हेतु किए जाने वाले उपाय के संबंध में नागरिकों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है जल भराव एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अनावश्यक रुप से प्रवेश ना करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि नदी-नाले, बाढ़ ग्रस्त जैसे क्षेत्रों में सतर्कता और सावधानी रखें। अपना और अपने परिवारजनों का ख्याल रखते हुए असंभावित दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया गया है। बैठक में वनमंडलाधिकारी दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, जिला परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here