मनीष कौशिक मोहला
मोहला:–मंगलवार को रक्षित आरक्षी केंद्र (पुलिस लाइन ) मोहला के परेड ग्राउंड में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राउंड में कुल 250 पौधे लगाए गए, जिसमें बादाम, जामुन, करंज, आंवला, गुलमोहर, अर्जुन इत्यादि के पौधे शामिल हैं पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह, डीएफऒ श्री दिनेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर( भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री देवचरण पटेल, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी मोहला श्री कपिल चंद्रा, सायबर सेल प्रभारी श्री राजीव तिवारी व निरीक्षक संदीप टोप्पो सहित पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी शमील हुए।