*छत्तीसगढ़ मानस संगठन के बेमेतरा जिला इकाई व साजा विकासखण्ड का चुनाव सम्पन्न*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
44

*छत्तीसगढ़ मानस संगठन के बेमेतरा जिला इकाई व साजा विकासखण्ड का चुनाव सम्पन्न*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

जिला बेमेतरा::::::::::::::::,

*थानखम्हरिया छत्तीसगढ़ मानस संगठन की 24वी राज्यस्तरीय बैठक राजपूत क्षत्रिय समाज के महाराणा प्रताप भवन थान खम्हरिया ,विकासखण्ड-साजा,
जिला-बेमेतरा में दिनांक 07 जुलाई 2024 दिन रविवार
को रथयात्रा के पावन अवसर पर हुआ।इस बैठक में मेजबान बेमेतरा जिला के अलावा बालोद,दुर्ग,धमतरी व कबीरधाम के मानस प्रेमी सम्मिलित हुए। इस बैठक में सर्वसम्मति से बेमेतरा जिला व साजा ब्लॉक के नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के राज्य स्तरीय चुनाव प्रभारी व वरिष्ठ सलाहकार श्री मनमोहन साहू ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया ।सर्वप्रथम चुनाव प्रक्रिया के नियमों व शर्तों की जानकारी दी गई। नामांकन फार्म सशुल्क जमा लेकर जांच की गई फिर बेमेतरा जिला व साजा ब्लॉक के लोगों को अलग से बैठक व्यवस्था देकर आपसी सहमति से निर्विरोध सारे चुनाव सम्पन्न कराए गए। इसी बैठक में बहुत जल्द आयोजित होने वाले व्याख्याकार- उद्घोषक कार्यशाला के आयोजन की रुपरेखा पर भी चर्चा की गई। पूर्व निर्धारित आयोजन की रूपरेखा पर आशिक संशोधन की गई।यह कार्यशाला दो दिवसीय आवासीय होगा ।इसके लिये 500 रु शुल्क जमा करना होगा। यह रायपुर अथवा दुर्ग सम्भाग में होगा।आगामी राज्यस्तरीय बैठक में फिर से एक साथ बलौदाबाजार,महासमुंद,बिलाईगढ़ जिलों के पदाधिकारियों का चुनाव/मनोनयन होगा। बहुत जल्द यह बैठक आयोजित होगी। प्रांतीय अध्यक्ष श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत जी , दुर्ग सम्भाग कार्यकारी अध्यक्ष श्री भोज राम सोनबोईर जी , प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार श्री मनमोहन साहू जी, राज्य मीडिया प्रभारी श्री दुखहरण साहू जी , श्री चंद्रशेखर सिंह ठाकुर बेमेतरा, श्री धनुष राम यादव जी दुर्ग जिला अध्यक्ष, श्री जयप्रकाश साहू जोरातराई, श्री शारदादास मानिकपुरी जी भखारा जिला अध्यक्ष धमतरी, ,नितेश मानिकपुरी तहसील अध्यक्ष भखारा, श्री दिनेश्वर गंगबेर जेवरतला कोषाध्यक्ष बालोद समेत स्थानीय जिले से श्री तोरन लाल चंद्राकर जी नवनिर्वाचित साजा ब्लॉक अध्यक्ष,श्री खेलन सिंह राजपूत जी नवनिर्वाचित साजा ब्लॉक उपाध्यक्ष,श्री रविदास मानिकपुरी जी नव निर्वाचित ब्लॉक सचिव तहसील साजा,श्री आत्मा राम पटेल जी नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष साजा तहसील श्री चेतन सिन्हा जी नवनिर्वाचित सह सचिव विकासखण्ड साजा,श्री श्रवण साहू जी नव निर्वाचित मीडिया प्रभारी तहसील साजा,श्री भागवत राम निर्मलकर जी नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष बेमेतरा ,श्री विश्वनाथ सिन्हा जी नव निर्वाचित उपाध्यक्ष जिला बेमेतरा,श्री महेंद्र सिंह चौहान जी संरक्षक बेमेतरा, श्री दीपक साहू जी जिला मीडिया प्रभारी बेमेतरा ,श्री राजकुमार रजक जी अध्यक्ष शक्ति केंद्र सेमरिया ,श्री सुखदेव साहू जी सचिव ग्राम रौद्रा, श्री राधे साहू जी रौद्रा,श्री शीतल कुमार साहू जी कोर्रा, श्री हरिश्चंद्र साहू जी ,श्री रमेन्द्र रजक जी ,श्री गंगा प्रसाद सिन्हा जी ,श्री विश्वनाथ साहू जी,श्री जयकिशन चंद्राकर जी ,श्री दीपक साहू जी, श्री आत्मा राम पटेल जी ,श्री राजकुमार रजक जी ,श्री खेलन सिंह राजपूत जी , श्री तोरण लाल चंद्राकर जी,श्री श्रवण साहू जी ,श्री यशवंत साहू जी, श्री रज्जू सूर्यवंशी जी इत्यादि 54 की संख्या में मानस प्रेमी मौजूद रहे।

मध्यभारत के सबसे बड़े संगठन जो अब अंतर्राष्ट्रीय संगठन बन चुका है। छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रदेश स्तरीय इस बैठक की शुरुआत भगवान श्री सीताराम जी के दिव्य दरबार की भव्य पूजन -अर्चन से हुई।वंदना,आरती,स्तुति के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। क्रमशः अतिथियों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।छत्तीसगढ़ मानस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ मानस संगठन की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक बात की । उन्होंने आय- व्यय,आडिट इत्यादि की भी जानकारी दी। मानस संगठन से जुड़े हर व्यक्ति को कम से कम 5 पौधे रोपने और उसे संरक्षित करने का निवेदन किया। पीपल, बरगद, नीम,करंज इत्यादि ज्यादा कार्बन डाई आक्साईड अवशोषित वाले पौधों को रोपने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन श्री महेंद्र सिंह चौहान जी ने की । बाद में द्वितीय सत्र का संचालन श्री दिनेश्वर गंगबेर जी ने की । बेमेतरा,बालोद,दुर्ग,धमतरी,कबीरधाम इत्यादि जिलों से मानस प्रेमी इस बैठक में शामिल हुए। बेमेतरा जिला से श्री भगवत राम निर्मलकर जी नवागढ़ ब्लॉक निवासी को बेमेतरा जिला अध्यक्ष ,श्री विश्वनाथ साहू जी साजा ब्लॉक निवासी उपाध्यक्ष व श्री पप्पू सेन जी भी उपाध्यक्ष नियुक्त हुए।अन्य शेष पदों पर महिला- पुरुष की संख्या को ध्यान में रखकर सभी विकासखण्ड को समान प्रतिनिधित्व मिले इस प्रकार मनोनयन जिला कमेटी और आजीवन सदस्यों की कमेटी मिलकर करेगी। सभी जिला से निर्वाचित प्रतिनिधियों को राज्य अध्यक्ष द्वारा गमछा व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। सबको क्रमशः उद्बोधन के लिये आमंत्रित किया गया।
बेमेतरा जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्र भी वितरित किये गए।इस बैठक में मानस जुड़े 54लोग शामिल हुए।
इस बैठक के अंत मे धमतरी जिला के अध्यक्ष श्री शारदादास मानिकपुरी जी ने कहा कि अन्य सभी संगठन छत्तीसगढ़ मानस संगठन की नीतियों का अनुकरण कर रही है। सभी वृक्षारोपण ,स्वच्छता,नारी जागरण,अंध श्रद्धा निर्मूलन इत्यादि हमारे सप्तरंगी योजना के लक्ष्यों को लागू कर रहे हैं,हमारे प्रांतीय अध्यक्ष महोदय श्री राजपूत जी ने सामाजिक सुधार के बहुत से कार्य देश भर में प्रसारित कर दिया है।इसके बहुत से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। साजा तहसील के मानस प्रेमियों ने मिलकर एक यादगार आयोजन को मूर्तरूप दिया।बहुत से मंडलियों को पंजीयन प्रमाण -पत्र व रसीद भी वितरित भी किया गया।श्री भवज राम सोनबोईर जी कार्यकारी अध्यक्ष दुर्ग संभाग ने सभी मानस प्रेमियों को अधिक से अधिक पंजीयन व नवीनीकरण कराने की बात कही ताकि संगठन आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के अनेक लाभ भी वो गिनाए।उन्होंने ऑनलाइन मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ मानस संगठन का समस्त लेन- देन राज्य के खाते में करें किसी व्यक्ति को न दें।छत्तीसगढ़ मानस संगठन के जिला के व्हाट्सअप ग्रुप में सभी जुड़े ताकि धर्म के नाम पर और मानस संगठन बनाकर लाखों रुपिया की हेराफेरी करने वालों से बचा जा सके।

कार्यक्रम को मनमोहन साहू प्रांतीय वरिष्ठ सलाहकार धमतरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने श्रीराम- सेतु पत्रिका के द्वितीय अंक के प्रकाशन के लिए दिलखोलकर आर्थिक सहयोग की मांग भी की। वे इस वर्ष पत्रिका में विज्ञापन दाताओं को भी जुड़ने की बात कह रहे थे। पिछले वर्ष पत्रिका 3500 नग प्रकाशित हुई इस बार 5000 प्रति प्रकाशित किया जाएगा। जिन मण्डली ने अभी तक अपने पंजीयन का नवीनीकरण नही कराया है वो शीघ्र पंजीयन का नवीनीकरण कराए।

अंत मे जगत नियंता भगवान श्रीरामचन्द्र जी की आरती और प्रसाद वितरण के बाद इस बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।यह जानकारी राज्य के मीडिया प्रभारी दुखहरण साहू ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here