*मोहला:–प्रवेशोत्सव: नये सत्र की नई शुरुआत का उत्सव*

0
53

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :—संकुल केन्द्र आलकन्हार के अंतर्गत प्रा शा एवं पूर्व माध्यमिक शाला मरारटोला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करके पुस्तक एवं गणवेश प्रदान किया गया। शिक्षा प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश कोटेन्द्र ने शिक्षा के महत्व एवं पलकों को बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की बात कही गई। प्रधानपाठक पीलालाल देशमुख ने सभी पालकों से आग्रह किया कि बच्चों के शैक्षिक स्तर को और अधिक ऊंचा उठाने के लिए शिक्षक, बालक और पालक की सामूहिक सहभागिता अति आवश्यक है। बम्लेश्वरी महिला स्व सहायता समूह द्वारा न्योता भोज के रूप में खीर पुड़ी खिलाया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गुलशन ओटी, भूपेंद्र श्रीवास,पारस पटेल, जोहित चन्द्रवंशी कौशल पटेल, धनलाल, गुलाबसिंह, हीरेन्द्र तथा पालकगण एवं महिलाएं उपस्थित रही। संस्था के शिक्षकगण सेवाराम जोशी, चंद्रभूषण पांडे, कमल गायकवाड़, जैसुराम कोरेटी, सुश्री सन्तोषी नेताम सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शाला प्रांगण में पौधा रोपण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here