*01 जुलाई 2024 से प्रवर्तित 03 नवीन आपराधिक कानून पर जन-जागरूकता हेतु जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना*,,,,,,,,,,,,,, * दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
49

*01 जुलाई 2024 से प्रवर्तित 03 नवीन आपराधिक कानून पर जन-जागरूकता हेतु जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना*,,,,,,,,,,,,,,

* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*पूर्व में लागू भारतीय दंड सहिता का भारतीय न्याय संहिता-2023, दंड प्रक्रिया संहिता का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता -2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 में बदलाव के सबंध में जिले में किये जायेंगं व्यापक प्रचार प्रसार*

*नवीन कानून नागरिकों पर केंद्रित, न्याय की अवधारणा को लिए हुए, त्वरित रूप से न्याय सुलभ कराने हेतु नए भारत का नवीन कानून है*

* बीजापुर, भैरमगढ़, मद्देड, भोपालपतनाम एवं नैमेड़ में जागरूकता रथ के माध्यम से जन सामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार किया गया*

बीजापुर :::::::::::::::::::::::::::::::: भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 तीन नए कानूनों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 28/06/2024 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।

तीनों कानूनों में हुए बदलाव को पाम्पलेट एवं फ्लैक्स के माध्यम से जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा ।बीजापुर, भैरमगढ़ भोपालपत्तनम,नैमेड़, मद्देड आदि स्थानों में जाकर सार्वजनिक स्थान पर जागरूकता रथ एवं पाम्पलेट के माध्यम से नये संशोधित कानून का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here