*नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत 05 लाख की ईनामी पीपीसीएम एवं 01 लाख की ईनामी सीएनएम अध्यक्ष पति-पत्नि ने किया आत्मसमर्पण*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
* दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
** माओवादी संगठन में दाम्पत्य जीवन, पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर किया समर्पण*
*भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के 12 माओवादियों ने किया पुलिस समक्ष समर्पण*
*वर्ष 2024 में अब तक 123 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण, वही विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 273 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया*
बीजापुर::::::::::::::::::::::::::::::पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज एवं उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा के मार्ग दर्शन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के दौरान डीआरजी, बस्तर फाईटर, कोबरा 202, केरिपु 222 एवं 85वी वाहिनी के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर भैरमगढ एरिया कमेटी, गंगालूर एरिया कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के निम्नलिखित माओवादियों ने आज दिनांक 29/06/2024 को उप महानिरीक्षक केरिपु श्री देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 222 केरिपु श्री विनोद मोहरिल, कमांडेंट 85वी वाहिनी श्री व्ही0 तुसिंग, कमांडेंट कोबरा 202, श्री अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स श्री वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी बीजापुर श्री विनित साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।
*1. मुन्ना मोड़ियाम पिता लखमू मोडियाम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोकरा गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 02 पीपीसीएम (प्लाटून पार्टी कमेटी मेम्बर) ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय*
*2. जननी मोड़ियम पति मुन्ना मोड़ियम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोकरा गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम नेशनल पार्क एरिया कमेटी सीएनएम अध्यक्ष, ईनाम- 01.00 लाख, वर्ष 2009 से सक्रिय*
*3. राजू पूनेम ऊर्फ अनिल पिता स्व0 आयतू पूनेम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम पुसनार डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, 10.00 हजार ईनाम उद्घोषित, वर्ष 2005 से सक्रिय*
*4. नन्दु माड़वी पिता स्व0 हुंगा माडवी उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवड़गांव गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत पार्टी सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय*
*5. कैलाश कारम पिता लक्खू कारम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, एड़समेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2015 से सक्रिय*
*6. जोगी मुचाकी ऊर्फ जोगी माड़वी पति नन्दु माड़वी उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीतुमनार काकड़ापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी सीएनएम सदस्या, वर्ष 2014 से सक्रिय*
*7. मंगू ऊर्फ गोडील हेमला पिता लखमू हेमला उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी गदामली लोहरापारा थाना जांगला जिला बीजापुर, गदामली आरपीसी मिलिशिया कमांडर, वर्ष 2015 से सक्रिय*
*8. चैतु पूनेम ऊर्फ आयतु पिता स्व0 सुकलु पूनेम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया कमांडर, वर्ष 1997 से सक्रिय*
*9. रामलू पूनेम पिता स्व0 दुला पूनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ध्रुर्वापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – ग्राम पुसनार न्याय शाखा सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय*
*10. फागू पूनेम पिता स्व0 मंगू पूनेम उम्र 22 वर्ष निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन सदस्य, वर्ष्ज्ञ 2008 से सक्रिय*
*11. सुखलाल पूनेम ऊर्फ सुखराम पिता स्व0 सुकलु पूनेम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया पलाटून सी सेक्शन कमांडर, वर्ष 2008 से सक्रिय*
*12. बुधराम पूनेम ऊर्फ बाबू पिता स्व0 मंगू पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बंडीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- ग्राम पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय*
*मुन्ना मोड़ियाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण :-*
वर्ष 2007 में मनकेली आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ ।
वर्ष 2010 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया ।
वर्ष 2011 से 2016 तक सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य किया ।
वर्ष 2017 में पार्टी सदस्य के रूप में कार्य हेतु नेशनल पार्क एरिया में भेजा गया ।
वर्ष 2021 तक नेशनल पार्क में पार्टी सदस्य के रूप में कार्य किया ।
वर्ष 2022 में प्लाटून नम्बर 02 में पीपीसीएम के पद पर कार्य हेतु भेजा गया ।
*बड़ी घटनाओं में शामिल :-*
1. 2018 में कर्रेमरका से कचलारम रोड निर्माण कार्य में लगी जेसीबी, ट्रेक्टर में आगजनी की घटना में शामिल,
2. वर्ष 2021 में मारवाड़ा के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल,
3. वर्ष 2021 में ग्राम तालमेण्ड्री में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल,
4. वर्ष 2022 में अम्बेली से गटटापल्ली रोड में IED ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी पर हमला घटना में 01 जवाना शहीद ।
*जननी मोड़ियाम , माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2009 में करकावाड़ा आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुई ।
वर्ष 2012 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया ।
वर्ष 2013 से 2015 तक सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य किया ।
वर्ष 2016 में सीएनएम पार्टी सदस्य के रूप में कार्य हेतु नेशनल पार्क एरिया में कार्य दिया गया ।
वर्ष 2022 में नेशनल पार्क एरिया में सीएनएम अध्यक्ष के रूप कार्य दिया गया ।
*बड़ी घटनाओं में शामिल :-*
1. वर्ष 2021 में ग्राम तालमेण्ड्री में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल,
2. वर्ष 2022 में अम्बेली से गटटापल्ली रोड में IED ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी पर हमला घटना में 01 जवाना शहीद ।
*राजू पूनेम ऊर्फ अनिल, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2005 में पुसनार आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ ।
वर्ष 2007 में डॉक्टर शाखा का सदस्य बनाया गया ।
वर्ष 2008 से नवम्बर 2014 तक पुसनार आरपीसी अन्तर्गत डॉक्टर शाखा अध्यक्ष के पद पर संगठन में कार्य किया ।
वर्ष 2018 में पुसनार आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया । वर्ष 2021 में डीएकेएमएस अध्यक्ष के पद पर कार्य दिया गया ।
*बड़ी घटनाओं में शामिल :-*
1. वर्ष 2006 में बैलाडीला एनएमडीसी खदान में हमला जिसमें सीआईएसएफ के 07 जवना शहीद एवं शहीद जवान के हथियार एवं जिलेटिल लूट लिए गये ।
2. जुलाई 2008 में गंगालूर मल्लापारा एवं गायतापारा निवासी सलवा जुडुम कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल ,
3. वर्ष 2018 में गंगालूर से पुसनार बददेपारा जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल ,
4. वर्ष 2019 में गंगालूर बददेपारा से बुरजी जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल ,
5. वर्ष 2022 में पुसनार से हिरोली जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गडढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल ,
6. वर्ष 2023 मं ग्राम मेटापाल एर्रापारा निवासी मंगली पूनेम एवं उसकी बेटी का हाथ पैर में रस्सी बांध कर पुसनार बड़ा नदी में फेंक दिये जिससे दोनो की मृत्यु हो गई ।
*संगठन छोड़ने का कारण:-*
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादियों द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया ।
आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000-25000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।