*कोई भी बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित – जग्गूराम तेलामी*,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
*एकल शिक्षकीय स्कूलों से मिली निजात, सर्व आदिवासी समाज की मांग पर हुई पूरी*
*प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो शिक्षकों की होगी नियुक्ति*
बीजापुर। जिले में शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार के लिए प्रशासन द्वारा एकल विद्यालयों में दो शिक्षकों की नियुक्ति का सर्व आदिवासी समाज ने स्वागत करते हुए पालकों से बच्चों को स्कूलों में दाखिले की अपील की है।
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष जग्गू राम तेलामी में बताया कि बीते दिनों जिले के कलेक्टर अनुराग पांडेय के साथ आदिवासी समाज प्रमुखों की बैठक में जिले की शैक्षणिक व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी। जिले के बंद पड़े स्कूलों को खोले जाने के बाद सुविधाओं वृद्धि सहित एकल शिक्षकीय शालाओं में दो शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है जिसका समाज स्वागत करता है।
आदिवासी नेता जग्गूराम तेलामी ने कहा कि जिले में बुनियादी शिक्षण संस्थानों की सुविधा में वृद्धि के साथ नौनिहालों को अपने घर के पास पढ़ाई करने में आसानी होगी। इसके साथ ही आवासीय विद्यालय जैसे पोर्टा केबिन, आश्रम व छात्रावास में भी पालकों को छात्रों से मिलने उनके नियमित शैक्षणिक गतिविधियों और प्रगति के बारे के जानकारी देने की अनिवार्यता निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा।
जग्गू राम तेलामी ने अपील करते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे सभी को स्कूल जरूर भेंजे।