मनीष कौशिक मोहला
मोहला:–विकासखंड मानपुर के कुम्हारी में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने यहां पहुंचकर बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह दिया। कलेक्टर नें बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है। बिना शिक्षा अर्जित के हम जीवन के किसी भी मुकाम को हासिल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जीवन में उजियारा आता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से हम समाज में अपनी पहचान स्थापित करते हैं। उन्होंने स्कूली बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी कठिनाई से निराश ना होकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए तत्पर रहना चाहिए। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को अपने माता-पिता और गुरुजनों का सदैव सम्मान करने के साथ ही उनके मार्गदर्शन और ज्ञान में अपने जीवन को संवारने की सीख दी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को शाला पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया गया। बच्चों को मिठाई खिलाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिया सहित पालकगण उपस्थित थे।