कृषि आदानो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने कृषि विभाग ने 10 कृषि केंद्रों से नमूनों के लिए सैंपल*,,,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
128

*कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने कृषि विभाग ने 10 कृषि केन्द्रों से नमूनों के लिए सैंपल*

*कोण्डागांव, 30 मई 2024/* आगामी खरीफ कृषि वर्ष 2024-25 को देखते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि, कल्चर इत्यादि कृषि आदान सामग्री के गुण नियंत्रण हेतु जिले के विकासखण्डों के सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं का नमूना लेकर गुणवत्ता परीक्षण के लिए गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला भेजने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार कृषि केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक 35 केन्द्रों के नमूने संग्रहित किये जा चुके है। इस अभियान के तहत गुरूवार को कोण्डागांव विकासखण्ड एवं फरसगांव विकासखण्ड के 10 कृषि केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए 12 बीजों, 03 उर्वरक एवं 02 कीटनाशक अवसदियों के नमूने संग्रहित किये गये है। जिसके तहत कोण्डागांव के पूजा कृषि केन्द्र, प्रयाग कृषि केन्द्र, शीतला कृषि केन्द्र, दंतेश्वरी कृषि केन्द्र, अंबिका कृषि संसार, देवांगन बीज भण्डार, चिपावण्ड के भूमिका कृषि केन्द्र, फरसगांव विकासखण्ड के जुगानी स्थित मण्डल कृषि केन्द्र, स्वास्तिक कृषि केन्द्र एवं भण्डारसिवनी के आदिमजाति सहकारी समिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यवाही में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक आनंद राम नेताम, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रमेश मरकाम, कृषि विकास अधिकारी शशिकांत नाग, बीटीएम योगेश्वर देवांगन, टिकेश्वर नाग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा लगातार कृषि आदानों से जुड़े संस्थानों में जाकर कृषि आदानों की गुणवत्ता परीक्षण हेतु निरीक्षण किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here