*नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य है बाबा साहब का संविधान खत्म कर वंचितों से उनका अधिकार और आरक्षण छीन लेना,,राहुल गांधी*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
एक तरफ अंधे निजीकरण को हथियार बना कर सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही हैं, जो बैकडोर से आरक्षण खत्म करने का रास्ता है।
दूसरी तरफ एक ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें भयंकर अत्याचार झेल रहे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीब सामान्य वर्ग को न्याय के लिए तरसाया जा रहा है।
इसलिए इस ऐतिहासिक चुनाव में INDIA गठबंधन को डाला गया आपका हर वोट सिर्फ सांसद ही नहीं चुनेगा बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।
संविधान – गरीबों और वंचितों के आत्मसम्मान का रक्षक है, कांग्रेस के रहते दुनिया की कोई ताकत इसे खत्म नहीं कर सकती।