*मोहला मानपुर:—घोर नक्सली क्षेत्र में नक्सलियों से लोहा लेने के साथ-साथ ग्रामीण वनांचल में नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करा कर ग्रामीणों की सेवा कर रहे हैं 27वीं बटालियन के जवान… पढ़े पूरी खबर मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
102

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर नवागांव, औंधी:— 27वीं बटालियन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आई0टी0बी0पी0) द्वारा गढ़चिरौली सीमा पर नवस्थापित नवागांव कैम्प में स्थानीय जनता के साथ समन्वय की पहल करते हुए विवेक कुमार पाण्डेय, कमाण्डेंट, 27वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी०के नेतृत्व में वाहिनी द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा एवं पशु-चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया इस मौके पर भारत सरकार की विकास संबधी नीतियों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी करवाया गया शिविर में वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की चिकित्सा जांच कर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही, पशु चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों के पशुओं का निःशुल्क ईलाज किया गया।

इन कार्यक्रमों से लगभग-100 से ज्यादा ग्रामीण और उनके परिवार-जन लाभान्वित हुए कमांडेंट द्वारा ग्रामीणों और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करवाया गया तथा सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु अभिप्रेरित किया गया। साथ ही, सभी को स्वस्थ रहते हुए पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्तमान में भारत सरकार द्वारा इन क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही विकास संबधी नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि भविष्य में भी बल के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा बल द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि आई0टी0बी0पी0 इस क्षेत्र में जनता की सुरक्षा और सेवा के लिये कृत-संकल्पित हैं कार्यक्रमों के इस अवसर पर ग्राम पटेल, सरपंच एवं स्थानीय महिलाओं व बच्चों समेत स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here