*हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट और पुलिस पार्टी पर हमला के आरोपी 03 माओवादी गिरफ्तार, थाना फरसेगढ़ की टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
60

*हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, लूट और पुलिस पार्टी पर हमला के आरोपी 03 माओवादी गिरफ्तार, थाना फरसेगढ़ की टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*लम्बे समय से माओवादी घटना के फरार 03 माओवादी गिरफ्तार*

*थाना फरसेगढ़ की कार्यवाही*

बीजापुर ::::::::::::::::::::::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 07/04/2024 को थाना फरसेगढ़ से जिला बल की टीम द्वारा दबिश देकर भोपालपटनम् और पेटाबोगड़ा से 03 फरार माओवादियों को पकड़ा गया ।
*1. यालम सुधाकर (रेंज कमेटी सदस्य) पिता स्व0 पापैया उम्र 52 वर्ष निवासी संजयपारा सेण्ड्रा थाना फरसेगढ़ हाल पेटाबोगड़ा थाना भोपालपटनम्*

*2. यालम कांतैया (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 पापैया उम्र 53 वर्ष निवासी संजयपारा सेण्ड्रा थाना फरसेगढ़ हाल पेटाबोगड़ा थाना भोपालपटनम्*

*3. गोपाल यालम (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 पापैया उम्र 45 वर्ष निवासी संजयपारा सेण्ड्रा थाना फरसेगढ़ हाल पेटाबोगड़ा थाना भोपालपटनम् ।*

पकड़े गये फरार माओवादी वर्ष 1998 से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत है । क्षेत्र में आगजनी , हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, पुलिस पार्टी पर हमला एवं सड़क काटने की घटना में शामिल रहे है ।

यालम सुधाकर के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में 12 स्थाई वारंट एवं यालम कांतैया व यालम गोपाल के विरूद्ध 01-01 स्थाई वारंट थाना में लंबित है ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना फरसेगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here