*मतदाताओं को जागरूक करने 09 अप्रैल को मैराथन दौड़ का होगा आयोजन*
*डीएनके मैदान से जिला कार्यालय तक मतदाताओं को जागरूक करने दौड़ेंगे अग्निवीर प्रशिक्षार्थी*
*कोण्डागांव, 08 अप्रैल 2024/* लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में निःशुल्क अग्निवीर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जिले के प्रशिक्षार्थी एवं जिले के आम नागरिक डीएनके मैदान परिसर से जिला कार्यालय तक मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दौड़ लगाएंगे। मैराथन की शुरुआत 09 अप्रैल को प्रातः 06 बजे डीएनके मैदान परिसर से होगी जो जिला कार्यालय में समाप्त होगी जहां सभी आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु संकल्प लेंगे।