*संबलपुर आयुर्वेद औषधालय में लोचन प्रसाद लहरे योग गुरु द्वारा लगाएं गये योगा अभ्यास का विशेष सत्र,,,, कांकेर ब्यूरो संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*करके नियमित योग हम*
*निरोगी काया बनायेगे।।*
*योग से अनंत फायदे क्या – क्या जानिए*
*RKभारत NEWS भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
सब निराेग रहे ये संकल्प हमने लिया है इसी तारतम्य में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आरोग्यं परमं धनम् , शासकीय आयुर्वेद औषधालय, संबलपुर, विकासखण्ड – भानुप्रतापपुर जिला – उत्तर बस्तर कांकेर में विशेष सत्र योग शिक्षक – श्री लोचन प्रसाद लहरे के द्वारा दिनांक 03/03/24 से 23/03/24 , प्रात: 06:00 से 07:30 तक 21 दिनों के लिए आयोजित किया गया था। जिसका आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुसुम ठाकुर के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में विशेष सत्र का समापन आज दिनाँक 23/03/2024 को हुआ। जिसमें गंभीर समस्याएं जैसे – मोटापा, वजन, पेट से सम्बन्धित समस्याओ का निवारण, कब्ज, गैस से सम्बन्धित समस्याओ के निवारण हेतु विशेष रूप से आरामदायक आसन (चक्रीय आसन, स्थिरकोणासन, उतानपादसन, ताडासन, कोणासन, पादहस्तासन, भुजंगासन, शलभासन व अन्य सहायक आसन) व प्राणायाम (कपाल भांति, अनुलोम – विलोम) कराया गया। विशेष सत्र में विभिन्न समस्याओं जैसे मोटापा, वजन, पेट की चर्बी,कब्ज,गैस जिसमें मोटापा जो कि हम सब के सामने एक महामारी के रूप में है, जो कि Less Physical Activity या Over Eating के कारणों से होता है, साथ ही साथ विभिन्न रोगो को साथ लेकर आता हैं, जैसे वजन का बढ़ना, पेट की चर्बी,कब्ज,गैस आदि समस्या होती है, इन सभी समस्याओं के निदान हेतु 21 दिनो का विशेष सत्र में श्री जितेन्द्र ठाकुर जी,श्री गौतम साहू जी, श्री अनिल साहू जी, श्री विनय खैरखार जी, श्री सगीर खान जी, श्री हितेश पिस्दा जी, श्री रोहित राठी जी,श्री पंकज माहेश्वरी जी, श्री मयंक राठी, श्री क्षितिज पिद्दा जी, श्री नरपत बोथरा जी, श्री चोकेश्वर प्रजापति जी, श्री बलराम भोयर जी श्री राम उईके जी, श्रीमति संगीता वर्मा, समृद्धि वर्मा व अन्य बड़ी संख्या में विशेष सत्र में शामिल होकर लाभान्वित हुए सभी ने शपथ लिया कि प्रतिदिन योगाभ्यास करते हुए अन्य लोगों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित करेंगे।
सब लोगों को समझायेगे।।