लोकसभा आम निर्वाचन 2024 पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण*

0
69

लोकसभा आम निर्वाचन 2024
पुलिस प्रेक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण*

बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक श्री रामकिशुन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के लिए स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान पश्चात् रखे जाने वाले ईव्हीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित एवं उनकी निगरानी के लिए सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी ने संपूर्ण स्थल में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की जानकारी पुलिस पेक्षक श्री रामकिशुन को दी। पुलिस प्रेक्षक ने निरीक्षण करते हुए सामग्री वितरण, सामग्री मिलान, पार्किंग, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष आदि की समुचित व्यवस्था की जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरीकेटिंग, गाड़ियों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने एवं वितरण तथा मतगणना के दिवस के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार तथा मीडिया सेंटर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक परवेज खुरैशी, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जेएल मानकर, अनुविभागिय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी चमन ठाकुर, तहसीलदार ओरछा सौरभ कश्यप, सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here