मनीष कौशिक मोहला
मोहला:— कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की मौजूदगी में महिला मतदान केंद्र, युवा मतदान केंद्र एवं दिव्यांग मतदान केंद्र के 202 मतदान कर्मियों को सेजेस मोहला में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने मतदान दलों को लोकतंत्र के महापर्व को निष्पक्ष, पारदर्शी व स्वतंत्रता पूर्वक सम्पन्न कराने में अपनी सार्थक भूमिकाओं का निर्वहन करने कहा। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित मतदान कर्मियो को गंभीरता पूर्वक प्रपत्रों, एवं ईव्हीएम से सम्बंधित सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक सभा निर्वाचन के सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनायें दी।मतदान दलों को प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से लेने कहा गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी तरह के गतिविधियों का गंभीरतापूर्वक संचालन किया जाना आवश्यक हैं। एक छोटी सी चूक से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बताई जा रही निर्देशों को गंभीरतापूर्वक सुनने और प्रायोगिक तौर पर ईव्हीएम का संचालन कर देखने कहा गया है।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को ईव्हीएम मशीन, वीवी पैड के संचालन की जानकारी दी गई। मतदान दलों को मतदान दिवस के अवसर पर कियें जाने वाले सभी प्रकार के कार्यों, बरती जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कता की जानकारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कंट्रोल यूनिट के संचालन, बैलेट यूनिट के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को वास्तविक मतदान के पूर्व मॉकपोल करने ईवीएम एवं वीवी पैड चालू एवं बंद करने, मशीनों को लॉक करने इत्यादि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को बताया गया कि किस तरह से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया जाना है। सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन दिवस पर सुचारू रूप से मशीनों का संचालित करने निर्देशित किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य, मतदान दल प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर, बीईओ श्री राजेंद्र देवांगन, जिला मास्टर ट्रेनर श्री धमेंन्द्र सारस्वत, श्री अजय तिवारी सहित सभी मतदान दल उपस्थित थे
।