मुख्यमंत्री के समक्ष चित्रकोट के युवा नेता भरत कश्यप ने सेंकडो समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

0
95

जनता कांग्रेस छ. ग.(जे )के चित्रकूट विधानसभा के युवा नेता -भरत कश्यप ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन

जगदलपुर:-चित्रकोट बस्तर क्षेत्र से जनता के समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय युवा नेता के रूप में तेजी से उभर गत विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस जोगी पार्टी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले भरत कश्यप ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ चित्रकोट में मुख्यमंत्री के समक्ष जोर शोर से भाजपा का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर ब्लॉक के जिला के मुख्य सदस्य युवा जिलाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, लक्की यादव, तुलसी सेठिया, मंगीराम बेंजाम, उमाशंकर कश्यप,राजु मण्डावी,सीबो कश्यप,मेहतर सेठिया, डमरू मण्डावी,दिलीप पटेल, सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थक के साथ पार्टी के नेता कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। जिनके बीच जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here