*युवा मोर्चा दुर्गूकोंदल द्वारा बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई*
दुर्गुकोंडल 13 अगस्त 2022 *माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा* आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मानने का आह्वान किया है ,भाजयुमो राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिला नेतृत्व मंडल स्तरीय तिरंगा यात्रा बाइक रैली के माध्यम से वन्दे मातरम,भारत माता की जय, तिरंगे झंडे के जयकारे के साथ हाटकोंदल शक्ति केंद्र के ग्राम पर्रेकोंडो़ मुख्य चौक से शुभारंभ की गई रैली हाटकोंदल (गांधी चौक) समापन की गई हर घर झंडा लगाने की अपील की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से *पूर्व मण्डल अध्यक्ष व तिरंगा यात्रा प्रभारी देवेंद्र टेकाम, मण्डल अध्यक्ष पीलम नरेटी, आदिवासी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धनसिंह ध्रुव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन नेताम, महामंत्री प्रवीण ठाकुर, प्रसार प्रचार प्रमुख योगेश कोर्राम, शक्ति केंद्र संयोजक बलदेव दर्रो, राकेश हरिहारनो,कुंवर सिंह , विक्की ठाकुर जीवन नुरुटी, संजय टाडिंया,शिव भुवार्य दीपक भुवार्य,लोकेश्वर कौंडों, प्यारे लाल धुर्वा, किशोर जूरी,मधुकर कौंडों, सुखचंद गावड़े,कोमल गोटा, रोशन कौंडों,प्रशांत, धनेश्वर बर्रा, मिनेश पुडो* आदि उपस्थित थे।।