*मोहला पानाबरस क्षेत्र के भैसबोड़ में पहुंच कर पूर्व विधायक मोहला मानपुर एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम ने पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग राशि और पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया की शासन से मिलने वाली हर सुविधा का लाभ पीड़ित परिवार तक पहुंचे
विकासखंड में बदस्तूर हाथियों का आतंक पखवाड़ा भर से चल रहा है। इसी दौरान एक बड़ी घटना भैंसबोड़ गांव में हुआ है जहां हाथियों के दल ने ग्रामीण संतराम मंडावी को कुचल दिया है जिससे उनका दर्दनाक मौत हो गया है। समाचार लिखते तक एक व्यक्ति और रामभरोसा को भी हाथियों ने कुचल दिया है,एक दिन में इसी गांव के दो व्यक्तियों को हाथियों ने अपने चंगुल में ले लिया ,जिसके कारण गाँव मे दहशत है,बताया जा रहा है कि हाथी गाँव मे घुस गए है।क्षेत्र में इस तरह का पहला मामला है। तेज कुंवर नेताम ने तुरंत संज्ञान मैं लेकर सुबह उस गांव की तरफ दौरा किया दौरा करने के उपरांत पीड़ित परिवार से मिलकर उसको आर्थिक सहायता एवं शासन से मिलने वाली राशि को भी पीड़ित परिवार को दिया साथ ही गांव में बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनप्रतिनिधि कन्हैया सिंह राजपूत धनंजय पांडे मनीष कौशिक ग्राम पटेल उपसरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे