मानपुर:—- मानपुर से कहडबरी मार्ग पर रास्ते में अचानक भीड़ देख रुके पूर्व विधायक एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम भीड़ को देखकर पूछने पर पता लगा की रास्ते में पुल के नीचे किसी मृत व्यक्ति की लाश पड़ी थी तेज कुंवर नेताम ने मौके पर पहुंच कर मृत व्यक्ति को पुलिस की सहायता से पीएम के लिए पुलिस अधिकारी को आदेश दिया और पीएम करने के बाद मृत व्यक्ति के परिवार को सुपुरुद करने के लिये निर्देशित किया पूर्व विधायक एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम के साथ कन्हैया सिंह राजपूत धनंजय पांडे मनीष कौशिक एवं निजी सहायक सचिव उपस्थित थे