,,RKभारतNEWS
राजमन नाग ,रिपोर्ट
केशकाल … केशकाल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव में शनिवार सुबह नवीन आंगनबाड़ी भवन के लिए भूमि पूजन किया गया वर्तमान में आंगनबाड़ी भवन के अभाव में बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अब नवीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ की जाएगी, निर्माण पूरी होने के बाद पारा या वार्ड के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से अपनी सुविधा प्राप्त होगी इस भूमि पूजन में ग्राम पंचायत जामगांव के सरपंच श्रीमती भोजबाई मरकाम उपसरपंच श्री राधेश्याम नेतामे एंव पंचगण श्री भवसिंग मंण्डावी , श्री विजय निषाद, श्री शिवराम यदु,और ग्रामवासी गायता , पटेल ,पुजारी, उपस्थित रहे