फरसगांव मंडल अंतर्गत मतदान केंद्र हिर्री में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया,,,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
88

site logo

फरसगांव,…आज 14 मार्च को केशकाल विधानसभा क्षेत्र के फरसगांव मंडल अंतर्गत मतदान केन्द्र हिर्री में कांकेर लोकसभा चुनाव संयोजक माननीय श्री भरत मटयारा जी पूर्व विधायक श्री सेवक नेताम जिला महामंत्री श्री तरुण शाना जी लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत ग्राम हिर्री के विभिन्न लाभार्थीयों से भेंट कर मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे सबका साथ सबका विकास जैसे महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त हितग्राहियों से भेंट कर जानने का प्रयास किया जिसमें सक्रिय महिला प्रमुख श्रीमती केशाबती बैध ने सरकार से प्राप्त लाभ जैसे उज्वला योजना से गैस सिलेंडर निःशुल्क खाद्यान्न ,मातृत्व वंदन योजना से एक हजार रुपए प्रतिमाह सहित विहान योजना से लखपति दीदी बनने संबधि जानकारी साझा की साथ ही साथ श्री मती ललिता साहु ने समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबन का अवसर प्राप्त होना बताया।इस अवसर पर ग्राम के बुजुर्ग श्री फुलसिंह बैध श्री लीलाधर साहु शक्ति केन्द्र संयोजक श्री रमेश पांडे युवा प्रमुख श्री भुवनशार्दुल‌ बी एल ए 2 प्रशांत मरकाम लिलेन्द यादव सहित ग्राम के 60-70 महिला पुरुष उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here