मानपुर:——मानपुर 12 अगस्त 22 आज़ादी के 75वे वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष लच्छू सांवले के नेतृत्व में कहडबरी घोटिया तक कांग्रेस कमेंटी के आह्वान पर पैदल यात्रा किया गया साथ ही देश प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पैदल यात्रा कर तिरंगा का ध्वज लहराते हुए पैदल यात्रा किया गया इस दौरान पूर्व विधायक मोहला मानपुर एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम एव कन्हैया सिंह राजपूत ने कहा आजादी की लड़ाई में हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कुर्बानियों को याद करती हुई जिसमें भाईचारा के साथ-साथ हमारे आन बान शान देश का गौरव राष्ट्र ध्वज तिरंगा का सम्मान करते हुए घर घर में तिरंगा फहराने का अभियान चलाना है देश के राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए आजादी के 75 वर्ष बाद हीरक जयंती के रूप में गौरव यात्रा निकाली गई इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लच्छू सांवले ने कहा की 9 अगस्त देश का ऐतिहासिक दिन है महात्मा गांधी ने करो या मरो के नारे के साथ अंग्रेजों भारत छोड़ो का आह्वान किया था जिसे अंग्रेजी हुकूमत को छोड़ना पड़ा उस यात्रा को याद करते हुए कांग्रेश आजादी की गौरव यात्रा निकाल रहे हैं कांग्रेस को उपलब्ध व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक इस पद यात्रा के माध्यम से पहुंचा रहे हैं आजादी के हीरक महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम आजादी की गौरव यात्रा को पूरे क्षेत्र में बताया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष लच्छू सावले, मनीष निर्मलकर अवैध चुरेंद्र कन्हैया सिंह राजपूत धनंजय पांडे मनीष कौशिक सलीम तिगाला , सरपंच भरीटोला एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।,