*53 जोड़े ने विवाह बंधन में जुड़ थामा एक दूसरे का हाथ *
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत अपनी अपनी पारंपरिक रीतिरिवाज से विवाह हुआ संपन्न
आदिवासी , ईसाई एवम् हिंदू समाज के पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार हुई विवाह,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर :::::::::::::::::::::::::::::: बीजापुर जिला के अन्तर्गत भोपाल पटनम केकृष्णा पामभोई क्लब मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत 53 जोड़ों का सामूहिक विवाह उनके पारंपरिक रीतिरिवाज अनुसार किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के 44जोड़े, ईसाई धर्म के 7जोड़े एव हिंदू समाज के 2जोड़े ने एक दूसरे के बंधन में बंधे
मुख्यमंत्री कन्या विवाह आज की महंगाई की दौर में गरीब बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
ऐसे कई मां-बाप जो गरीबी के चलते अपनी बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान साबित हो रहा है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीब बेटियों को अपने जीवन साथी चुनने और जीवन को संवारने का सुनहरा मौका साबित हो रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय क्लब मैदान में 53 जोड़े का मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह संपन्न कराया गया।
इनमें विकासखंड के अन्तर्गत समस्त पंचायत से 53 वर वधु जोड़े का विकासखंड में विवाह कराया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस वी गौतम खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुडेम नगर पंचायत अध्यक्ष सु श्री रिंकी कोरम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम , अल्वा मदनैया विशेष रुप से उपस्थित थे।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी लुपेंद्र महिलांग विकासखंड परियोजना अधिकारी राजकुमार उसेंडी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा योजनातर्गत 50 हजार रुपये सम्मान राशि दी जाती है। इनमें प्रत्येक जोड़ों को 21000 का चेक और विवाह आयोजन हेतु आठ हजार, उपहार सामग्री हेतु छ: हज़ार आदि दिये जाते हैं।
इस अवसर पर जनपद सी वो
ने विवाह में शामिल जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया।
उन्होंने नव दाम्पत्य जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह शुभ अवसर है कि बिना किसी खर्च के सामाजिक रीति रिवाज और परिवार जनों की उपस्थिति में सामूहिक विवाह संपन्न हो रहा है।
उन्होंने कहा कि, यह समाज के लिए एक संदेश और उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अनेक गरीब परिवारों के लिए सार्थक साबित हो रहा है।
विवाह करने में असमर्थ परिवारों के लिए जीवन की सबसे बड़ी चिंता को दूर करने वाला अवसर है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने उद्बोधन में कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है।
आज के युवा इसमें शामिल होकर सामूहिक विवाह कर रहे है।
उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की।