आदिवासी रितिरिवाज के अनुसार विवाह कराने सौंपा ज्ञापन
सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मिलकर की व्यापक परिचर्चा,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,
बीजापुर। सर्व आदिवासी समाज बीजापुर का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय से मिल कर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आदिवासी जोड़ों का विवाह आदिवासी परंपरा के अनुरूप करने की मांग की है।
सर्व आदिवासी समाज के सचिव कमलेश पैंकरा ने बताया कि समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर अनुराग पाण्डेय से मिला और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आदिवासी जोड़ों का विवाह आदिवासी परंपरा के अनुरूप करने की मांग की है। जिस पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने आयोजन कर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बुला कर समाज प्रमुखों की मंशा से अवगत कराया साथ ही उन्होंने कहा कि दीगर समाज और धर्म पंथ के हिसाब से शादी वाले जोड़ों के मन के मुताबिक आयोजन किए जाएं। इस दौरान कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने में समाज प्रतिनिधियों के सहयोग की बात कही।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी, सुकुल साय तेलम, सीताराम मांझी, सालिक नागवंशी, मनोज अवलम, सोमारू कश्यप, सुशील हेमला, कुंवर सिंह मज्जी, रामलाल कर्मा, राजू कलमुम, कमलेश पैंकरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
—-