*167 *बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र* *में चलाया वृक्षारोपण* *अभियान*…..*राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
89

167 बटालियन सीमा सुरक्षा बल ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुर्गकोंदल में
चलाया वृक्षारोपण अभियान
दुर्गुकोंडल 12 अगस्त 2022
नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुर्गकोंदल में बीएसएफ की 167 वीं वाहिनी द्वारा 02 अगस्त से 12 अगस्त 2022 तक पर्यावरण प्रथम रक्षा पंक्ति के मोटो के अर्न्तगत श्री राजीव कुमार, कमांडेन्ट के मार्गदर्शन में सामरकि मुख्ययालय दुर्गकोंदल, सीओबी बडगॉव, सीओबी गुमरीडीह, सीओबी भुस्की, सीओबी मंडागांव, सीओबी कोदापाखा एवं सीओबी बडेझारकाटा के कार्मिकों ने सीओबी, नजदीकी गाँवों एवं स्कूलों में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस दौरान वाहिनी द्वारा कुल 16400 पौधे लगाए गए जिसमें आम, करोंदा, निम्बू, बहेड़ा, कटहल, अमरूद, चन्दन, अशोक एवं आवंला आदि शामिल है।
167 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री राजीव कुमार महोदय ने इस मौके पर कहा कि दूषित वातावरण से मुक्ति पाने के लिए पौधारोपण ही एक मात्र उपाय है। पौधारोपण के द्वारा बनो को बढ़ावा देने से भूमि निर्माण और भूमि सुधार होता है। पृथ्वी पर परस्थिति संतलुन बनाए रखने हेतु वन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। महोदय ने संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि यह बटालियन हर वर्ष इसी प्रकार वृक्षारोपण करती रहेगी ताकि पर्यावरण हरा-भरा रहे। इस कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री विशाल जोशी, श्री एस के शुक्ल, उप कमांडेंट, श्री सुनील कुमार, उप कमांडेंट दुर्गकोंदल के थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील पटेल व काफी संख्या में अधिनस्थ अधिकारी, जवान, व स्कुली छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here