: ,,,,,RBI की परियोजना वित्तीय साक्षरता केंद्र द्धारा शिविर के माध्यम से लोंगो को किया जा रहा है साक्षर……..
दुर्गुकोंडल 12 अगस्त 2022
विकासखंड दुर्गुकोंदल में
हाट बाजार कैम्प का आयोजन किया गया । समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंन्द्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ दारा संचालित है । जिसके अंतर्गत दुर्गुकोंदल ब्लाक के सीएफएल ब्लाक काउंसलर कौशल कुमार कचलाम ,अन्तागढ़ ब्लाक काउन्सलर कौशल कुमार माँझी,भानुप्रतापपुर ब्लाक काउंसलर अरविंदकाश दर्रो के नेतृत्व में हाट बाजार कैम्प लगाया गया। जिसमे सीएफएल स्टॉप दारा उपस्थित ग्रामीणों को बैंक से सम्बंधित जानकारियां दिया गया । जो की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,खाता खोलना,बचत,निवेश तथा फ्रॉड,कॉल, मेसेज, लिंक,लॉटरी इत्यादि
बचने से सम्बंधित अन्य जानकारी दी गई ।हाट बाजार कैम्प में ग्राम वासियों के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। दुर्गुकोंदल में हाट बाजार कैम्प के आयोजन से ग्रामवासियों को काफी जानकारी व लाभ पहुँचा।कई लोंगो को समस्याएं थीं उसे भी सरलता पूर्वक सुलझाया गया। बीमा एवं बैंकिंग के विषय मे लोंगो को सम्पूर्ण जानकारी मिला।*साथ ही शाथ सीएफएल स्टॉप की जानकारियो से ग्रामीड जन सन्तुष्ट हो गए और अब से अपने हर समस्या को हमारे स्टॉप के सामने रखने की बात कही गई हैं