भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व ग्राम दसपुर सहित ग्रामीण अंचल में मनाया गया
—————:ः ☻:ः —————
दसपुर। ग्राम दसपुर में बहन को उपहार देकर आशीर्वाद भी दिया। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व ग्राम दसपुर सहित ग्रामीण अंचल में मनाया गया गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह बहन ने भगवान की पूजा कर रोली थाल सजाकर भाई को तिलक लगाकर राखी बांधी और भाई का मुंह भी मीठा कराया। राखी बंधु आने के बाद भाई ने बहन को रक्षा का आशीर्वाद देकर उपहार दिया बहन ने भी भाई की लंबी उम्र सुख तथा उन्नति की कामना की।