*रायपुर,समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी*, *तहसीलदार को सौपे ज्ञापन*,….*पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
91

रायपुर,समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने की चेतावनी,
तहसीलदार को सौपे ज्ञापन,

समस्त सतनामी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने के सम्बंध में थाना प्रभारी खरोरा व तहसीलदार को ज्ञापन *सौंपा गया है ग्राम पंचायत मोहरेगा के* शासकीय उच्चतर* *माध्यमिक विद्यालय को स्व मंडल दास गिलहरे के नाम पर मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 02 अगस्त को खरोरा की कॉलेज के उद्घाटन के समय* घोषणा की थी जिसके *विरोध में भाजपा द्वारा गांव* वालों को उकसाकर चक्का *जाम व धरना कर रही है जिसे* बातचीत कर शांति पूर्ण ढंग से हल निकाला जा सकता था किन्तु भाजपा के इशारे
*पर विरोध स्वरूप चक्का जाम करना* और विरोध कर स्व मंडल दास *गिलहरे जी का ही अपमान नही बल्कि पूरा सतनामी समाज अपमानित* महसूस कर रहा है। *जिसके कारण दिनांक 17 / 08/* 2022 को सशोधित कर *13/08 /2022 को समय 12 बजे तिग्गडा चौक मोहरेगा में विरोध प्रदर्शन* *सतनामी समाज द्वारा* रखा जाएगा
*ज्ञापन सौपने वाले में सुरेंद्र* गिलहरे* पार्षद वार्ड1 खरोरा नगर* *पंचायत ,मुकेश भारतद्वज जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,खुबी डहरिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष धरसींवा विधानसभा*
*लकेश्वर कोशले जिला महासचिव सतनामी समाज रायपुर ,संत नवरंगे*
*नरेंद्र गिलहरे सामाजिक कार्यकर्ता*
सतनामी समाज कार्यकारी सदस्य *रायपुर राजा बजारे युवा नेता , सुरेंद्र गेन्द्रे सरपंच माठ मनीष कोशले लोकेश दिवाकर भागदास चतुर्वेदी प्रगतिशील सतनामी समाज ब्लाक अध्यक्ष खरोरा ,कोमल शान लोकेश* दिवाकर तरुण कोशले हेमलाल *सोनवानी झुमुक लाल ओगरे सैकड़ो सतनामी समाज के पदाधिकारियो के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है सतनामी समाज* का *अपमान* करना बंद करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here