*महिलाओं ने बीएसएफ कैंप के जवानों को बांधी राखी….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
68

*महिलाओं ने बीएसएफ कैंप के जवानों को बांधी राखी*
दुर्गुकोंडल 11 अगस्त 2022भाजपा महिला मोर्चा के अगुवाई पर, प्रगति लेडीज ग्रुप की महिलाएं रक्षाबंधन पर्व पर 167 वीं बटालियन के कैंप पहुँचे और अधिकारी व कार्मिकों को रक्षा सूत्र बांधा । हजारों किमी . दूर रहने वाली बहन की कमी को रक्षाबंधन के अवसर पर पूरा होता देख 167 वीं बटालियन के अधिकारी व जवान भावुक हो उठे । महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शकुंतला नरेटी , प्रगति ग्रुप उत्तरा वस्त्रकार, रीता वस्त्रकार , सरस्वती कंवर आदि की अगुवाई में 167 वी बटालियन दुर्गुकोंदल परिसर में समारोह आयोजित किया गया । समारोह में बड़ी तादाद में 167 वी बटालियन के अधिकारी , अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक शामिल हुए । शकुंतला नरेटी , रीता वस्त्रकार , उत्तरा वस्त्रकार , उज्जवी वस्त्रकार सहित बड़ी तादाद में उपस्थित महिलाओं ने अधिकारियों , अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों का थाल सजाकर आरती उतारी , टीका लगाया फिर कलाइयों पर राखी बांधी ।167 वीं बटालियन के कमांडेंट श्री राजीव कुमार ने कहा कि सैनिकों की बहनें हमेशा हजारों किमी की दूरी पर होती हैं , लेकिन जब कोई हमारे भी मर्म को समझकर उस कमी को पूरी कर देता है , तो हमारे बाजुओं की ताकत और बढ़ जाती है । यह रक्षा का संकल्प केवल कलाई पर राखी बांधने वाली बहनों का नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष की बहनों की रक्षा का संकल्प है । इस स्नेह से हमारी ताकत दुगनी हो जाती है । इस कार्यक्रम में श्री विशाल जोशी द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सुनील कुमार उप कमांडेंट, श्री एस के सुकला उप कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here