मनीष कौशिक मोहला
मोहला:— प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के जन्मदिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय प्री मैट्रिक छात्रावास में छात्रावास अधीक्षकों एवं शिक्षकों द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षकों एवं शिक्षकों की मौजूदगी में स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री की चित्र के समक्ष पुष्प भेंटकर केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने की कामना की। छात्रावास के बच्चों को अधीक्षकों और विद्यालय के शिक्षकों के साथ भोजन परोसा गया। खुशी के माहोल में सभी ने भोजन किया। इसी तरह जिले के विभिन्न आश्रम-छात्रावासों में भी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया।