*संकुल कोदापाखा के अंतर्गत प्राथमिक शाला नेवारखेड़ा में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम संपन्न*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
72

*संकुल कोदापाखा के अंतर्गत प्राथमिक शाला नेवारखेड़ा में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम संपन्न*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल ::::::::::::21, फरवरी, 2024, विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत
संकुल केन्द्र कोदापाखा अंतर्गत प्राथमिक शाला नेवारखेडा मे दिनांक 21/02/2024 को संकुल समन्वयक रामचंद्र दुग्गे के मार्ग दर्शन मे अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

शाला के प्रधान पाठक रायसिंह नेताम ने सभी माताओं का स्वागत करते हुए अंगना मा शिक्षा के बारे मे जानकारी दिया तत्पश्चात् अंगना मा शिक्षा के संकुल प्रशिक्षक सुलोचना सोम एवं बिन्दा कोमरे ने दैनिक जीवन की वस्तुएँ , चित्रकार्ड,की सहायता , कुर्सी दौड़ एवं खेल के माध्यम से माताएं घर मे किस प्रकार से भाषाई कौशल, स्थानीय भाषा मे खेल खेल के माध्यम से बच्चों को घरेलू कार्य के दौरान सिखा सकते हैं।

गतिविधियों के द्वारा बताया गया। सभी माताओं ने उत्सुकता के साथ खेल गतिविधियों मे हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम की सराहना किए व अपने घरों मे यह खेल गतिविधियों के माध्यम से स्थानीय भाषा द्वारा मूलभूत भाषाई एवं गणितीय कौशल का विकास करने मे सहयोग करने कहा।

इस अवसर पर स शि प्रशांत दुबे एवं बड़ी संख्या मे माताएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here