मनीष कौशिक
मोहला मानपुर :—जनपद पंचायत सभापति खोमेंद्री चमन गावरे ने कहा की छत्तीसगढ़ में बजट 2024 विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट पेश किया गया । यह बजट जनता की उम्मीदो के विपरीत घोर निराशाजनक है । इस बजट मे युवाओं के रोजगार को लेकर कुछ नहीं तथा किसानों का भी भरोसा तोड़ दिए है । बीजेपी ने चुनाव के समय किसानों के धान का समर्थन मुल्य 3100 रूपये की दर से प्रति क्विंटल धान की खरिदने की घोषणा किए थे और चुनाव जीतकर आए लेकिन इस बजट ने किसानों को भी ठग दिया है । युवाओं को हर वर्ष 1 लाख सरकार नौकरी का वादा किया था लेकिन उन्हें भी धोखा देने का काम किया है । खोमेंद्री चमन गावरे ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनी थी तब शपथ ग्रहण के तुरंत दो घंटे बाद तुरंत किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ व धान का 2500 रू. समर्थन मुल्य कर जनता की उम्मीदो पर खरा उतरे थे । छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृतियों को भी संजोए रखने का कार्य किया है । लेकिन आज छत्तीसगढ़ मे भाजपा ने मोदी की ग्यारंटी के नाप पर वोट मांगे लेकिन इस बजट मे तो मोदी की ग्यारंटी की हवा निकल गई है । यह भी कहा की यह डबल इंजन की सरकार वादा खिलाफी करती है । जनता के वादो को पूरा करने मे असमर्थ हैं । छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को किसानों व युवाओं के लिए तुरंत निर्णय लेना चाहिए जिससे सरकार पर भरोसा जताया जा सके ।