*कमाण्डेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किए*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
78

*कमाण्डेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलवामा में शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किए*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

सुकमा:::::: 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा, श्रीनगर में आतंकी हमले में सी.आर.पी.एफ के 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे जो कि बहुत ही हृदय विदारक घटना थी जिसने सारे देश को झकझोर दिया था ।

उक्त घटना में शहीद बहादुर जवानों की याद में पूरा देश प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करता है एवं इस तिथि को सी.आर.पी.एफ में ‘काला दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

उपरोक्त कम में पुलवामा आंतकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 212 बटालियन के मुख्यालय में श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेंट,श्री दिनेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सुनील खिंची, उप कमा०एवं अन्य सभीअधिनस्थ अधिकारी व जवान एकत्रित हुए एवं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि के रूप में फूल-मालाये अर्पित किया एवं सभी शहीदों के लिए 02 मिनट का मौन धारण किया गया।


कमाण्डेंट महोदय द्वारा पुलवामा आंतकी हमले की हृदय विदारक घटना के बारे में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को संक्षिप्त जानकारी दी गई एवं
इस घटना में शहीद हुए जवानों के नामों का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया।

साथ ही कमाण्डेंट श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव ने उनके इस बलिदान को अपने किसताराम एक्सिस में तैनात सभी
कंपनियों को भी शहीद जवानों की स्मृति हेतु संदेश प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here