मनीष कौशिक
मोहला मानपुर:– पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भापुसे) जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के द्वारा आज दिनांक 13/02/2024 को थाना मॉनपुर के अति नक्सल प्रभावित ग्राम परलझरी में सुग्घर जन सुरक्षित मोहला अभियान सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत आयोजित चलित थाना का औचक निरीक्षण की गई। आयोजित चलित थाना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ऑपरेशन) श्री प्रशांत कतलम के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनके समस्याओं को सुने और उनका निराकरण का आश्वासन दिए तथा वहां उपस्थित सभी को वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, केवाईसी सलेक्शन, लाटरी लगने, लकी ड्रा विजेता नॉमिनेशन, फेसबुक इस्टाग्राम ट्विटर मे अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट, चैट से बचने, तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर साइकल में तीन सवारी सफर न करें, हेलमेट पहन कर मोटर साइकल चलाने और यातायात नियमो का पालन करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने , घरेलु हिंसा, महिला संबधी अपराध, टोनही प्रताडना, पोस्को एक्ट, प्रसूती आधार कार्ड लिंक, केवाईसी लिंक, ओएलएक्स, चिटफंड, वाट्सअप, फेसबुक व इस्टाग्राम में अश्लील विडियो व फोटो, जाति धर्म के प्रति लोगो के भावना को ठेस न पहुचे इस प्रकार की मैसेज भेजेने लाईक करने से बचने, बच्चो को विद्यालय भेजने , अनावश्क रोड में चक्का जाम नही करने, नशा नही करने और मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गांव में किसी प्रकार की अपराध घटित होने पर तुरंत थाना में सूचना देने की समझाइश दी गई।तथा कांस्टेबल भर्ती के बारे में बताकर अधिक से अधिक लोगों को फॉर्म भरने तथा नजदीक के थाना में आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेने कहा गया ।ग्राम परालझरी में भुरके नदी में बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया तथा वहां काम कर रहे लोगों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेषकर स्कूली छात्र छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में प्रश्न पूछ कर प्रोत्साहन स्वरूप बिस्किट व टॉफी दिए गए, महिलाओं को अपने परिवार के युवा एवँ बच्चों को नशा से दूर रखने तथा परिवार लोगों को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने लगातार निर्देशित करते रहने का समझाइस दी गई, साथ ही महिलाओं को समझाइश दी गई कि छोटे बच्चों को पुलिस के नाम से डराएंगे नही बल्कि पुलिस समाज का अभिन्न अंग है मित्र है बताये, छोटे बच्चों को पुलिस अधीक्षक अपने पास बुला कर टॉफी व चॉकलेट बांटी।