RKभारतNEWS (हर खबर पर नजर)
*श्रमिक पंजीयन हेतु 11 ग्रामों में लगाया गया मोबाईल कैम्प*
*395 श्रमिकों का कैम्प के माध्यम से किया गया पंजीयन*
*कोण्डागांव, 13 फरवरी 2024/* छत्तीसगढ़ शासन के घोषणा अनुरूप प्रदेश के असंगठित श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में कार्यालय श्रम पदाधिकारी जिला कोण्डागांव द्वारा श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु श्रमिक पंजीयन एवं संचालित योजनाओं का लाभ प्रदाय करने हेतु जिला कोण्डागांव के अन्तर्गत 11 स्थानों पर मोबाईल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ेबेन्दरी, ठेमगाव, केजंग, मटवाल, लिहागांव, आलोर, खड़पडी, अरण्डी, कोपरा, आदनार, छिंदली ग्राम पंचायतों के 652 हितग्राहियों ने भागिदारिता निभायी। जिसमें से 395 हितग्राहियांे का निर्माण एवं असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में श्रम विभाग के अधीन निर्माण एवं असंगठित मण्डल अन्तर्गत संचालित योजना के तहत जनवरी 2024 में 116 पंजीकृत श्रमिकों को मिनीमाता महतारी जतन योजना, श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता, छात्रवृत्ति सहायता योजनाओं के अन्तर्गत राशि 28.45 लाख रूपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित कर लाभान्वित किया गया है। जिसमें 102 पंजीकृत श्रमिकों को मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 20.40 लाख, श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता अंतर्गत 8 हितग्राहियों को 8 लाख रूपये, छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 6 हितग्राहियों को 5.75 हजार रूपये प्रदान किये गये है।
इस संबंध में श्रम पदाधिकारी जिला कोण्डागांव द्वारा जिले में कार्यरत् समस्त निर्माण एवं असंगठित श्रमिक तथा समस्त निर्माणी एजेंसी से अनुरोध किया गया है कि अपने अधीनस्थ श्रमिकों का पंजीयन कार्ड बना कर अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें। श्रमिक पंजीयन हेतु श्रमिक किसी भी च्वाईस सेंटर, श्रम संसाधन केन्द्र, जनपद पंचायत, श्रम कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। श्रमिक पंजीयन हेतु निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का), बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाईल, नियोजन प्रमाण पत्र (ठेकेदार द्वारा सत्यापित) आवश्यक हैं जबकि असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का), बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाईल, स्व घोषणा पत्र, आय प्रमाण पत्र की आवश्कता होगी।