मालाकोट में लौह शिल्प प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ,जिले के 20 युवाओं को 03 माह तक दिया जायेगा,,,,….,,, राजमन नाग फरसगांव

0
75

 

*मालाकोट में लौह शिल्प प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ*

*जिले के 20 युवाओं को 03 माह तक दिया जाएगा प्रशिक्षण*

*कोण्डागांव, 12 फरवरी 2024/* शिल्पनगरी के रूप में पहचाने जाने वाले कोण्डागांव में हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड द्वारा कोण्डागांव विकासखंड के मालाकोट ग्राम में 03 माह का पारंपरिक लौह शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य 18 से 35 वर्ष तक के ग्रामीण युवाओं को हस्तशिल्प का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करना है। इसके तहत जिले के 20 युवाओं को लौह शिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत शिल्पियों द्वारा तैयार समस्त सामग्रियों को एंपोरियम एवं राज्य तथा देश के बड़े शहरों में आयोजित प्रदर्शनियों में विक्रय की सुविधा प्रदान की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here