मनीष कौशिक मोहला मानपुर:–:: सुघ्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी श्रीमति रत्ना सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन , अति.पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनु0 अधि0 मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशासनिक कासवट लाने लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी खडगांव निरीक्षक संजय कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत खरदी मंडई मेला में अवैध धन अर्जित करने खुड़खुडिया नामक जुआ खेला रहे है आरोपीगणों 01. योगेश्वर निर्मलकर पिता रोहित कुमार निर्मलकर उम्र 26 साल साकिन गोटाटोला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं0 चैकी 02. संजय नागवंशी पिता स्व. श्री यशवंत राम नागवंशी निवासी बाजार पारा कोहका थाना कोहका जिला मोहला मानपुर अं0 चैकी से क्रमषः 560/रूपये, 1020/रूपये तथा खुड़खुडिया जुआ खेलाने के लिये उपयोग किये जाने वाला एक 01-01 लक्की पोस्टर , 01-01 नग प्लास्टिक बाल्टी, 02-02 पासा गोटी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 11/24, 12/24 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि प्रहलाद वर्मा, सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र0आर0 392 तुमेन्द्र रात्रे आर0 264 आर0 1211 विमल कुमार मण्डावी, म0 आर0 रमषीला दुग्गा कैलाश मसीह का सराहनीय योगदान रहा।