मनीष कौशिक
केशकाल:- कोंडागांव पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से) द्वारा लगातार हो रहे अवैध अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। पुलिस अधिक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दौलतराम पोर्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में केशकाल थाना, विश्रामपुरी चौक, बटराली चौक एवं दादरगढ़ कैम्प के सामने चेकपोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की सतत चेकिंग की जा रही है। परिणामस्वरूप केशकाल पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ दो दिनों में लगातार 4 सफलताएं प्राप्त हुई है।
*प्रकरण क्रमांक 1-*
दिनांक 2 फरवरी की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोंडागांव की ओर से दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल में अवैध गांजा बिक्री के लिए केशकाल की ओर आ रहे है कि सूचना पर केशकाल पुलिस ने थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाया। मुखबिर के बताए मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 24 एच 1306 को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर बाइकसवार युवकों के कब्जे से पिट्ठू बैग से 10.627 किलोग्राम गांजा, कीमती लगभग 1 लाख 6000 रुपए तथा नगदी रकम 2,120 रुपए बरामद किया गया। मौके से आरोपी युवक ब्रम्हानंद गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी रायघर ओडिसा तथा सुमित वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र. को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
*प्रकरण क्रमांक 2-*
दिनांक 2 फरवरी की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि केशकाल नगर के विश्रामपुरी चौक में 2 अज्ञात व्यक्ति अवैध गांजा की बिक्री हेतु खड़े हैं तथा ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं कि सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ व तलाशी ली गई। उक्त युवकों के कब्जे से 10.428 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती 1,04,280 रुपए एवं नगदी 2000 रुपए बरामद किया गया। साथ ही आरोपीगण अमित वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र. तथा प्रशांत राव उम्र 25 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र. को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
*प्रकरण क्रमांक- 3*
दिनांक 2 फरवरी की रात केशकाल पुलिस को मुखबिर से पुनः सूचना मिली कि जगदलपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल में 1 अज्ञात युवक अवैध गांजा की तस्करी करते हुए कांकेर की ओर जा रहे हैं कि सूचना पर केशकाल पुलिस ने आईटीआई चौक के समक्ष चेकपोस्ट लगाया। रात में ही संदिग्ध मोटरसाइकिल आईटीआई चौक पहुंची, जिसे रोक कर तलाशी करने पर उनके कब्जे से भी 21.111 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती 2,10,000 रुपए एवं नगदी 1320 रुपए बरामद किया गया। साथ ही आरोपी विवेक कुमार दुबे, उम्र 32 वर्ष निवासी मिर्जापुर उ.प्र. को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
*प्रकरण क्रमांक- 4*
दिनांक 2 एवं 3 फरवरी की मध्यरात्रि लगभग 3 बजे केशकाल पुलिस को पुनः मुखबिर से सूचना मिली कि जगदलपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल में 1 अज्ञात युवक अवैध गांजा की तस्करी करते हुए कांकेर की ओर जा रहे हैं कि सूचना पर केशकाल पुलिस ने पंचवटी के सामने चेकपोस्ट लगाया। रात में ही संदिग्ध मोटरसाइकिल पंचवटी के सामने पहुंची, जिसे रोक कर तलाशी करने पर उनके कब्जे से भी 10.702 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती 1,07,000 रुपए एवं नगदी 1230 रुपए बरामद किया गया। साथ ही आरोपी प्रियांशु यादव, उम्र 23 वर्ष निवासी मिर्जापुर उ.प्र. को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
*आरोपीगण-*
1. ब्रम्हानंद गोंड उम्र 24 वर्ष निवासी रायघर ओडिसा
2. सुमित वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र.
3. अमित वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र.
4. प्रशांत राव उम्र 25 वर्ष निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र.
5. विवेक दुबे, उम्र 32 वर्ष निवासी मिर्जापुर उ.प्र.
6. प्रियांशु यादव, उम्र 23 वर्ष निवासी मिर्जापुर उ.प्र.
आपको बता दें कि इन 4 प्रकरणों में केशकाल पुलिस को आरोपीगण के कब्जे से कुल 52.868 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी बाजार में कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए है। इसके अलावा 3 नग स्पोर्ट्स बाइक कीमती लगभग 3 लाख रुपए, कुल नगदी रकम 6,670 रुपए, 6 नग मोबाइल, 3 नग एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत अपराध पंजीबद्घ कर दिनांक 3 फरवरी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उ.नि. धीरेन्द्र ठाकुर, उ.नि शोभित साहू, स.उ.नि. हेमंत देवांगन, स.उ.नि कँवलसिंह शोरी, प्र.आर. संजय बिसेन, प्र.आर. अजय बघेल, महिला प्र.आर जयो चन्द्रवंशी, आर. दुर्गा मंडावी, अमित मण्डावी, महेंद्र नेताम, नीलेश ध्रुव एवं साक्षी पटेल की अहम भूमिका रही।