*मोहला मानपुर :–राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का आज 26वें दिन मानपुर के आत्मानंद स्कूल में यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन*

0
59

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :—-पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से) जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, श्री प्रशांत कतलम एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन के टीम द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के

26वें दिन मानपुर के आत्मानंद स्कूल में यातायात जागरूकता हेतु स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए यातायात पुलिस द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें मानपुर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा यातायात जागरूकता प्रबंधन पर अपना रंगोली से चित्रांकन किया गया और यातायात प्रभारी ने बच्चों को जानकारी दिया कि यातायात नियमों का पालन करने से हम सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं समझाईश दिया गया और मोहला के साप्ताहिक बाजार में आज पंपलेट वितरण कर ऑडियो क्लिप चला कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी से आम जनता को अवगत कराया गया और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन में बात न करे, व नशे के हालात में वाहन न चलाए, तेज गति से वाहन न चलाएं , हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटना से बचे ,यह संदेश दिया गया ।

“””स्वयं सुरक्षित रहे, दूसरे को भी सुरक्षित रखें।””

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here