*मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेसवार्ता*,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
*अंतिम प्रकाशन के बाद कुल मतदाता संख्या के बारे में दी जानकारी*
बीजापुर,,,,,,,,,,,/भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली सूची के प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के एकमात्र विधानसभा बीजापुर में अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या पुरुष 81416 महिला 87710, थर्ड जेंडर 08 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 169134 हो गई है। दिव्यांग मतदाता की संख्या प्रारंभिक प्रकाशन में 1081 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में 1580 हो गई है।18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या अंतिम प्रकाशन में 1971 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।80 प्लस आयु वर्ग के 989 , सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 246 दर्ज है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 2656 नये मतदाताओं को के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गये है।कुल 3014 मतदाताओं का नाम फार्म-7 के आधार पर विलोपन किया गया है।इस प्रकार कुल 225 मतदाताओं की संख्या में कमी हुई है।इसी तरह फार्म -8 के आधार पर 830 मतदाताओं का सूची में संशोधन किया गया है। व्यापक स्तर पर पीएसई एवं डीएसई की जांच एवं मृत्यु वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए हैं जिसके कारण मतदाता की संख्या में कमी आई है। बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण गवेल सहित जिले मीडिया प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।