*सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जुम्बा नृत्य, दौड़, फूगड़ी, चित्रकला, रंगोली, वाद विवाद, भाषण का आयोजन*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
56

*सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत जुम्बा नृत्य, दौड़, फूगड़ी, चित्रकला, रंगोली, वाद विवाद, भाषण का आयोजन*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::::::::::::
भैरमगढ़, दिनांक 06.02.2024, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के में दिनांक 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक जिले में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिला बीजापुर मे किया जा रहा है , इस दौरान विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 06/01/24 को थाना भैरमगढ़ परिसर में स्कूली छात्र छात्राओं,आम नागरिकों, अनुविभागीय अधिकारी श्री तारेश साहू, थाना प्रभारी ह्रदय वर्मा ज़ुम्बा नृत्य प्रशिक्षिका रागिनी, लेखिका साहू, यातायात शाखा से यातायात प्रभारी केशव ठाकुर,प्रधान आरक्षक दिनेश खांडे ,आरक्षक अवध सिन्हा और यातायात शाखा के अन्य कर्मचारी व महिला सेल से पूनम शर्मा, थाने के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.स्कूली बच्चें व आम जनता को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया ।

स्कूली बच्चों व नागरिकों द्वारा जुम्बा नृत्य का लुफ्त उठाया गया.यातायात नियम के पालन के संदर्भ मे आयोजित पेंटिंग,रंगोली ,भाषण, दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को यातायात शाखा द्वारा विभिन्न खेल सामग्री, शील्ड आदि देकर पुरुस्कृत किया गया । इस अवसर अनुविभागीय अधिकारी तारेश साहू द्वारा बच्चो तथा सामान्य नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओ मे लाने यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here