*अशोक तालाण्डी बने पुन: जिलाध्यक्ष सर्वआदिवासी समाज बीजापुर*,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,
सर्वआदिवासी समाज बीजापुर के कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष पूर्ण होने से गत सप्ताह दिनॉंक 28/01/2024 रविवार को बैठक में श्री प्रकाश नेताम की अध्यक्षता में संगठन को भंग कर दिया गया था सर्वआदिवासी समाज बीजापुर के निर्णयानुसार दिनॉंक 04/02/2024 रविवार
को गोंडवाना सामाजिक भवन बीजापुर में जिला सर्वआदिवासी समाज का चुनाव मनोनयन प्रक्रिया हेतू बैठक के अध्यक्ष श्री के.एस. मसराम जी रहे | बैठक के अध्यक्ष महोदय द्वारा आदिवासी समाज के इष्ट देवी , देवताओं, के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर पुनर्गठन की कार्यवाही को गति दी गई जिसमें निर्वाचन पर्यवेक्षक (पीठासीन) श्री प्रकाश नेताम, बी.आर.पुजारी, एवं बी.पदमाकर थे | जिले में निवासरत आदिवासी समाज गोंड, मुरिया, परधान, हल्बा, दोरला , भतरा , कंवर , उरांव, कुड़ूक उरांव, समाज के सैकड़ों लोंग पुनर्गठन मनोनयन प्रक्रिया बैठक में शामिल हुए बैठक में गोंड , मुरिया, परधान , हल्बा, दोरला, उरांव, कंवर, भतरा , कुड़ूक उरांव समाज के जिलाध्यक्षों द्वारा सर्व सहमति से सर्वआदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष का मनोनयन प्रस्ताव , समर्थन से किया जाना तय किया गया था जिसमें जिले के 9 आदिवासी समाज जिलाध्यक्षाें मे से जहाँ 3 समाज जिलाध्यक्षाें ने श्री जग्गूराम तेलाम को समर्थन किया तो वहीं 6 समाज जिलाध्यक्षाें ने अपना समर्थन श्री अशोक कुमार तालाण्डी को देकर पुन: सर्वआदिवासी समाज का जिलाध्यक्ष बनाकर ताजपोशी किया |
मुरिया समाज को मिली बड़ी जिम्मेदारी श्री हरिकृष्ण कोरसा को सचिव पद से नवाजा |
हल्बा समाज को मिली समाज को चलाने वाली सबसे बड़ी जिम्मेदारी अर्थ व्यवस्था , जिलाकोषाध्यक्ष पद पर श्री जगबन्धू माँझी सुशोभित हुए |
कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में जिलाध्यक्ष करेगें |
बैठक के अध्यक्ष, समाज प्रमुखों , बुद्धिजीवीयों ने बारी बारी से समाज को नई दिशा , दशा और गति देने हेतू अपना अपना उद्बोधन, मार्गदर्शन, विचार प्रस्तुत किया गया | बैठक में उपस्थित के.एस. मसराम, प्रकाश नेताम , बी. एल . पदमाकर , बी. आर. पुजारी , चन्द्रैया सकनी, नरेन्द्र बुरका , जमुना सकनी, अशोक तालाण्डी, भानुप्रताप चिड़ियम, हरिकृष्णा कोरसा , अमित कोरसा , पाण्डू तेलाम , राकेश गिरी, सुभाष कुड़ियम, बी. एल. पुजारी.महेन्द्र राना ,, कमलेश पैंकरा, बुधराम साहनी , ककेम नारायण, इग्नासुस तिर्की, जिल्यूस तिर्की, दशरथ कश्यप , पोचेराम भगत ,सुकुलसाय तेलाम , कंडिक नारायण , भोलाराम अमान, जगबन्धू माँझी, हरिहर साहनी , कुंवर सिंह मज्जी , शिवकुमार पुनेम, अरुण कुमार सकनी, अनसुर्या तालाण्डी,जिलाराम राना, अनील बुरका , कामेश्वर दुब्बा, ,गुज्जा राम पवार , इन्द्रा देवी कुंजाम, धनेश कुंजाम , मिच्चा मुतैया , पी. जी.राव. लक्ष्मीनारायण पोरतेक, बी.एस. नागेश , संगदेव मरकाम , विरैया ध्रुवा , नागू बाड़से , शंकरलाल कतलाम , सुशील हेमला, कड़ती लक्ष्मण, सुरेश परतागिरी, बुधराम कोरसा , रामेश्वर पोन्दी , गोपाल तेलाम, नरेन्द्र हेमला, पाण्डू तेलाम , कलमू राजु, विरैया ध्रुवा, लच्छू पुनेम , शिव कुमार, जयंति परते, पूजा पोन्दी, जगबन्धू माँझी, विश्वनाथ माँझी, सीताराम माँझी, ककेम राममूर्ति,रविन्द्र पुजारी ., रमेश मंड़ी सहित जिले भर के सैकड़ों पुरुष , महिला , यूवा , उपस्थित रहे |