*आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने ली बालविवाह रोकने की शपथ*,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
*भ्रूण जांच और नशाखोरी रोकने का लिया संकल्प*
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,/ जिले के आदिवासी समाज के सदस्यों ने स्थानीय गोंडवाना भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बाल विवाह रोकने, भ्रूण जांच, लिंग भेद और नशाखोरी रोकने का संकल्प लिया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक ने बताया कि कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशन और डीपीओ महिला एवं बाल विकास श्री लुपेंद्र महिनाग के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह रोकने, भ्रूण जांच, लिंग भेद और नशाखोरी रोकने अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को गोंडवाना भवन बीजापुर में जिले में निवासरत गोंड, मुरिया, हल्बा, परधान, दोरला, कंवर, उरांव, कुडुख उरांव, भतरा समाज के सामाजिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ के तहत जिले में बाल विवाह रोकने, भ्रूण जांच, लिंग भेद और नशाखोरी रोकने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सेल्फी जोन में महिला पुरुष प्रतिनिधियों ने सेल्फी ली तथा हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अपनी सहमति प्रदान की।