ऐतिहासिक आठवीं शताब्दी ईस्वी ,में शालेय बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया

0
60

RKभारत NEWS,(हर खबर पर नजर) राजमन नाग फरसगांव

शालेय बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण

फरसगांव…….फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला ऊपरपारा उरन्दाबेडा़ के बच्चों को भोंगापाल स्थित बुद्धदेव मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया
ग्राम भोंगापाल के पास 2 किलोमीटर की दूरी पर घने वनों से आच्छादित लसुरा नदी के तट पर ईंटों से निर्मित ऐतिहासिक बौद्ध चैत्य गृह स्थापित है यह एक मात्र चैतालय है जो आठवीं शताब्दी ईस्वी में नल वंश के नरेशों द्वारा निर्मित प्रतीत होता है यहां पर बच्चों को पुराने स्मारक निर्माण शैली व मूर्ति कला के बारे में शिक्षकों द्वारा जानकारी दिया गया शैक्षणिक भ्रमण मे मार्गदर्शन के लिए उरन्दाबेडा़ के पालक समिति के श्री कांतिलाल शार्दुल ,श्री राम नारायण जैन ,तथा शिक्षक श्री गणेश पांडे श्री सुकुराम मरापी, श्री रामप्रसाद पांडे ,चेतन साहू कीर्ति उईके ,जितेंद्र सांड,एवं अन्य शालेय कर्मचारी सम्मिलित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here