*थाना प्रभारी मनीष कुमार नेताम के निर्देश पर मुखबीर सुचना पर 02 व्यक्तियों से कच्ची महुआ शराब, कुल 08 लीटर कीमति 960 बराम किया*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
85

*थाना प्रभारी मनीष कुमार नेताम के निर्देश पर मुखबीर सुचना पर 02 व्यक्तियों से कच्ची महुआ शराब, कुल 08 लीटर कीमति 960 बराम किया*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल, 31 जनवरी 2024 ::::::::::::विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत*थाना दुर्गूकोन्दल जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
आज दिनांक 31.01.2024 को थाना प्रभारी मनीष कुमार नेताम के निर्देशन में जुर्म जरायम पतासाजी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मर्रामपानी पक्की सड़के के किनारे सागौन पेड़ के नीचे के पास व्यक्ति प्लास्टिक जरकीन में हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब को रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर गवाह को तलब कर मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर ग्राम मर्रामपानी पक्की सड़क के किनारे सागौन पेड़ व तेन्दू पेड़ के नीचें में दो व्यक्ति को पकड़े और नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमश : 1. राकेश नुरेटी पिता आशाराम नुरेटी उम्र 26 वर्ष , तथा 2. मनोज कल्लो पिता सन्तूराम कल्लो उम्र 38 वर्ष निवासी मर्रामपानी थाना दुर्गूकोन्दल का रहने वाला बताया। तलाशी दौरान आरोपी राकेश नुरेटी के कब्जे से एक नग पीला रंग प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर क्षमता वाली जिसमें 05 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब, एक नग पीला रंग प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर क्षमता वाली जिसमें 02 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब कुल 07 लीटर कीमति 840 रूपयें एवं 01 नग प्लास्टिक चाड़ी(कुप्पी) तथा आरोपी मनोज कल्लो के कब्जे से एक प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर क्षमता वाली जिसमें 05 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब, एक प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर क्षमता वाली जिसमें 03 लीटर भरी हुई कच्ची महुआ शराब, कुल 08 लीटर कीमति – 960 रूपयें तथा एक बीयर बॉटल खाली एवं 01 नग प्लास्टिक चाड़ी(कुप्पी) जिसमें शराब की बदबू आ रही हैं, बरामद कर किया गया ।

दोनों के विरुद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही में थाना दुर्गूकोन्दल के पुलिस स्टाफ सउनि. दाउलाल भट्ट, प्रआर. महेन्द्र नाग, सुग्रीव बाहबल, आरक्षक नितिन मण्डावीं, अवध नाग, विकास कुमार व महिला आरक्षक बसंती पुरामे, रीना यादव, अनिषा कोर्राम का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here