*भानुप्रतापपुर-मानपुर सड़क निर्माण धीमी गति, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
52

*भानुप्रतापपुर-मानपुर सड़क निर्माण धीमी गति, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर एल, कुलदीप की रिपोर्ट*


दुर्गुकोंदल::::::::::::::: भानुप्रतापपुर से दमकसा-मानपुर मार्ग में सड़क चौड़ीकरण चल रहा है यहाँ ठेकेदार के द्वारा धीमी गति से कार्य करने से लोगों को आवागमन सहित तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए लोगों ने मंगल को दोपहर में अचानक चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। इस जाम से आवागमन बाधित हो गई इससे लोगों को परेशानियों बक सामना करना पड़ा।

पेड़ावारी के ग्रामीण नरेंद्र जैन, संतोष जैन, खेमन पुरामे, बछोर यादव केशव करसालिया कमलेश कोरेटी अनिल कोरेटी निलेश कोरेटी सौरव करसालिया कमल जैन ने कहा सड़क डेढ़ साल से चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है काम बाद चालू होने से धीमी गति से चल रहा है। सड़क खोद देने से लोग आए दिन दुर्घनाग्रस्त होकर घायल हो रहे है। महिला राजकुमारी बेसरा नाली में गिरकर घायल हो गई।

ऐसी घटना आये दिन हो रही है। गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। बाइक, चारपहिया वाहन पंचर व अन्य खराबी आ रही है। ठेकेदार को बोलने से गाली गलौज करते है। धूल का गुब्बारे से लोगों को बीमारी हो रही है, श्वास संबंधी परेशानी हो रही है।

चक्काजाम अचानक होने से मानपुर क्षेत्र के भाजपा नेता गणपत चांडक, ओमप्रकाश चांडक, प्रकाश सोनी भी फंस गए थे, उन्होंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी और ठेकेदार के मुंशी से सड़क पर पानी डालने और प्रगति से निर्माण करने को कहा गया।

ठेकेदार के आश्वासन के बाद 3 घण्टे के बाद रास्ता खुला। मौके पर पुलिस भी पहुँच गई थी, और वाहनों को एक-एक कर रवाना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here