*तामासिवनी के बस स्टैंड में प्रन्टिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन एव आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस मनाया*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
रायपुर::::::::::::तामासिवनी के बस स्टैंड में प्रिंटिंग प्रेस व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन एव आइसेक्ट कम्प्यूटर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस मनाया गया और आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान हर ओर देशभक्ति गीत से गुंजायमान रहा वहीं वीर पुरुषों को अमर रहे का नारे लगाए अभय सिंह ठाकुर सामाजिक समरस्ता संयोजक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला -रायपुर ग्रामीण के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया झंडोत्तोलन के बाद मिठाइयां बांटकर बधाईयां दी गई तिरंगा फहराते समय मुख्य रूप से अभय सिंह ठाकुर, सामाजिक समरस्ता संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला रायपुर ग्रामीण, सुशील सिंघई सदस्य प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन, ऋषभ देव शर्मा पूर्व मेजर, पोमन लाल तारक शिक्षक, लेखन कुमार साहू पूर्व सैनिक , भानु प्रताप साहू, चेतन साहू, गणपत साहू, राजू तारक,योगेश कृष्ण तारक, मोहन निर्मलकर, दिवाकर साहू, लीलाधर साहू, शिवम वैष्णो, टाकेश्वर सिन्हा, तोषण साहू, झनक तारक, आशीष साहू, धनेश्वर साहू, हेमंत साहू, रजनीकांत,प्रकाश साहू, चितरंजन साहू, झड़ी सिन्हा,कृष्णा साहू, मोनु तारक, तेजनारायण साहू, तारन साहू, उर्वशी सिन्हा, भारती सेन, काजल साहू, चित्ररेखा साहू, डॉली साहू, रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे ।
ये सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर गणतंत्र दिवस की आपस मे बधाई दी गई और अभय सिंह ठाकुर के द्वारा छात्राओं को सम्बोधित कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि झंडा फहराने बस से काम नही चलेगा देश के लिए राष्ट्र के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा ।
झंडा का सम्मान हम सभी करते है और करते रहेंगे और लोगो को देश राष्ट्र के लिए आगे रहने के लिए युवाओं से अपील की है