*लापरवाहो और बेपरवाहो का पावर स्टेशन आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
क्षेत्र के लोग परेशान
कापसी:-
शासन ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है लेकिन इन निर्देशों का पालन ग्रामीण स्तर पर होता हुआ नहीं दिख रहा है। अफसरशाही और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को हमेशा भुगतना पड़ता है।
बडेकापसी विद्युत सब स्टेशन से सैकडो ग्राम प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी में हो या बरसात में विद्युत बाधित ना हो इसलिए मेंटेनेंस के नाम पर कई दिनों तक विद्युत कटौती की जाती है लेकिन बरसात में हल्की बारिश या हल्के तूफान चलने पर भी लाइट बंद कर दी जाती है और कई दिन तो लाइट आती ही नहीं। विद्युत कर्मचारियों, कनिष्ट अभियंता से शिकायत के बाद भी फाल्ट बताया जाता है। कई दिनों से क्षेत्र में तूफान भी नही है हल्की बारिश है फिर भी क्षेत्र में लोगों की रात अंधेरे में मच्छर के बीच गुजरती है। क्षेत्र में चल रही इस अघोषित बिजली कटौती व लो-वोल्टेज से किसान, व्यापारी हर वर्ग प्रभावित है। बिजली गुल के चलते गांवो में नल-जल योजना प्रभावित है, जिससे लोगों को 2-2 किमी की दूरी तय कर हैंडपम्प या कुएं से पानी भरना पड़ रहा है। इलेक्ट्रानिक व्यापार से जुडे व्यापारियों जैसे फोटोकापी, प्रिटिंग, इलेक्ट्रानिक दुकान का तो व्यापार ही ठप हो चुका है। दिन व रात दोनों समय बिजली ना होने से अनेक आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं कई दिनों से व लाइट की आंख मिचौली से लोगों को स्वास्थ्य संबधी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।